अर्जुन तियौरिया खटीक's Album: Wall Photos

Photo 7 of 11 in Wall Photos

जय श्री राम
सुप्रभात
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः

सभी मित्र बन्धुओं एवम बहनों की हरियाली श्रवण तीज की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
प्रभु आपके घर सुख समृद्धी यश बल धन विद्या आदी के भंडार भरें।

वे स्त्रियाँ,जो नही जानतीं
क्या होता है वाटर पार्क
जिन्होंने कभी नही देखे मल्टीप्लेक्स
मॉल में रखे क़दम कभी नही
वे स्त्रियाँ और बच्चियाँ जो
घिरी रहीं गोबर और कीचड़ के घेरों के बीच

उनकी सुबह जो चूल्हे की धुआँती चाय से शुरू होके
दिन भर कमर तोड़ मेहनत से गुजरती हुई
शाम के धुंधलके में समाती गई

उनके लिए तो ये हरियाली तीज
ये झूलों की पींगें आमोद प्रमोद की
मधुर बांसुरी है

ये वे ही शापित अहिल्यायें हैं
जो सावन की फुहारों में भीग/पत्थर से
स्त्रियों में बदल जाती हैं।
आता है भैया लिवाने तो खिल उठती हैं
तुरन्त रचाने बैठ जाती हैं महावर
बरसों से बिछुड़ी सखियों से मिलने की आस
सूखी त्वचा को भी कोमल बना देती है

भावज की मनुहार माता की ममता
पिता का माथे पे रखे काँपते हाथ से बरसता दुलार
साल भर के जीने का हौसला/सौगात में मिला मानो
फुदकती हैं आँगन में तो गौरैया सी
चहचहाहट बिखर जाती है

कैसे कह दूँ कि मेरे लिए नही हैं मायने
इन तीज त्यौहारों के
सखी सुनो,ये नही गईं कभी युनिवरसिटी
इन्होंने नही पढ़े रिसर्च पेपर
ये कभी नही देखेंगीं हॉलीवुड मूवी
ये नही जान पायेंगी कि चाँद
उपग्रह है पृथ्वी का
इनके लिए तो ये मेले ठेले ये पर्व उपवास

आमोद प्रमोद की मधुर बाँसुरी सरीखे
इनकी होठों की सहज मुस्कान
जीने देतीे हैं इन्हें
खुल के खुली हवा में
चन्द रोज़ ही सही जी तो लेती हैं
सिर्फ अपने लिए बहाना कोई भी हो।

अर्जुन तितौरिया
विधानसभा मीडिया प्रभारी एवम उपाध्यक्ष
राष्ट्रीय खटीक महासभा
लोनी गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश