numerologist atull pawar's Album: Wall Photos

Photo 2 of 2 in Wall Photos

जय श्री महाकाल
जीवन में स्थायित्व की आवश्यकता हर व्यक्ति को होती हे स्थायित्व से जीवन में सरलता और स्पष्टता आती हे।
सरलता और स्पष्टता से सफलता आती है, और ऐसी सफलता आती हे जो लंबे समय तक आपके साथ रहती हे। जानते अंकशास्त्र के आधार पर ऐसी सफलता कैसे प्राप्त होती हे, यूं तो अंकशास्त्र में कई योग होते हे।
कुछ योग ऐसे होते हे, जो अगर आपके साथ जुड़ जाएं तो लंबे समय तक सफलता आपका साथ नहीं छोड़ती हे। ऐसा ही एक योग है सामान मूल्यांक ओर भाग्यांक का, अंकशास्त्र के आधार पर सामान मूल्यांक और भाग्यांक हो तो सफलता लंबे समय तक आपके साथ जुड़ी रहती हे। और आप सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते हे । उदाहरण के तौर पर जा देखा जाए तो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ( उनकी जन्म दिनांक 7-10-1952, मतलब मूल्यांक 7, और संपूर्ण जन्म दिनांक को जोड़ा जाए तो उनका भाग्यांक प्राप्त होता हे 7-10-1952= 7+1+0+1+9+5+2=25, 2+5=7, भाग्यांक 7, मतलब पुतिन का भाग्यांक ओर मूल्यांक समान हे ) वहीं दूसरी तरफ ब्रिटिश प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर ( जन्म दिनांक 13-10-1925, 13=1+3=4, मतलब मूल्यांक 4, 13-10-1925= 1+3+1+0+1+9+2+5= 22, 2+2=4, भाग्यांक 4 थैचर का मूल्यांक ओर भाग्यांक समान हे ) अगर बात करें पुतिन की तो वो 18 साल से सत्ता का सुख भोग रहे हे। तो दूसरी तरफ थैचर को लंबे समय तक ब्रिटिश महिला प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ हे।इससे यह बात स्पष्ट होती हे अगर व्यक्ति का मूल्यांक और भाग्यांक समान हो तो तो उसके जीवन में स्थाई और लंबे राजयोग की स्थिति प्रबल होती।
जय श्री महाकाल

For personal consultation contact or watsapp on 9340965219