गरीब की मदद के लिए आगे आएं
उज्जैन। उज्जैन शहर के नीलगंगा क्षेत्र वार्ड क्र. ३५, शांति नगर के निवासी ज्योति पति मनोज इन दिनों बहुत बुरी स्थिति के दौर से गुजर रहे हैं। तीन माह पूर्व ज्योति के पति मनोज का एक दुर्घटना में पांव कट गया। इसके बाद उसके रोजगार और खाने-पीने के लाले भी पड़ने लगे। लेकिन पिछले २० दिन से ज्योति पेट की बीमारी से पीड़ित होकर जिला चिकित्सालय, उज्जैन में महिला वार्ड में भर्ती थी, लेकिन जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने उसके पेट के ऑपरेशन का कहा और यह भी बताया कि यह ऑपरेशन जिला चिकित्सालय उज्जैन में नहीं होगा। उन्हें बाहर ही ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। लेकिन ज्योति पति मनोज अत्यंत गरीब परिवार से हैं। इनके दो छोटे बच्चे भी हैं, लेकिन कोई भी मदद के लिए इनकी ओर नहीं बढ़ रहा है। ऐसे में क्षेत्र के कुछ युवाओं ने ज्योति को जिला चिकित्सालय उज्जैन से डिस्चार्ज करवाकर जीरो पॉइंट ब्रिज स्थित श्री गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही ज्योति को दूसरी मंजिल पर बेड नं. ८ पर भर्ती किया गया है। आप सभी दानदाताओं एवं शहर के गणमान्य नागरिकों से निवेदन है कि इस गरीब परिवार के दुखद समय में इनकी मदद के लिए आगे आएं, क्योंकि ज्योति का पेट का ऑपरेशन होना है और उसके पेट की आंतों में गिठानें पड़ चुकी हैं, जिससे उसका शरीर से मल का निकलना बंद हो गया। यदि कोई मदद के लिए आगे आना चाहता है तो कृपया गुरुनानक अस्पताल में स्वयं जाकर वहाँ मरीज को देखकर मरीज के नाम से गुरुनानक अस्पताल में जो भी मदद उनसे बनती है, उसकी रसीद वह स्वयं ही कटवा दे, ताकि यह दानदाताओं को भी जानकारी रहे कि उन्होंने वास्तविक रूप से एक गरीब परिवार की बुरे समय में मदद की है।