"सूरत के उद्योगपति 'महेश भाई सवानी' *जैन* ने पिता की छत्रछाया गंवा चुकी 251 बेटियोंकी शादी करके, उन्हें धूमधाम से विदा किया। हर बेटी को करीब 10 लाख रुपए की FD और सभी जरूरी सामान जैसे- फ्रिज, गैस चूल्हा, अलमारी, TV, बर्तन आदि दिए। उन्होंने ऐसा आयोजन तीसरी बार किया है।
दिल से सैल्यूट.!