Pankaj Jain's Album: Wall Photos

Photo 7,896 of 8,621 in Wall Photos

दोस्तों शादी का सीजन शुरू हो गया है, इस दौरान शादी समारोह में या बारात में आप सब जाओ तो मेरी आप सब से हाथ जोड़ कर एक छोटी सी विनती है कि वहां डांस करती बहन बेटियों का फोटो या वीडियो न बानाये,

एक बात बताइए आप उनका फ़ोटो या वीडियो ले कर करोगे क्या ....?

आप ने तो वहां उन्हें डांस करते हुए लाइव देख ही लिया है तो ये फोटो और वीडिओज़ क्युं ? दुनिया को दिखाने की क्या जरूरत है ...?

आप उन फ़ोटो और वीडिओज़ को अपने किसी मित्र को भेजोगे और वो किसी और को भेजेगा,

कुछ असमाजिक तत्व होते हैं जो उन वीडिओज़ पर भड़कीले गाने सेट करते हैं, जिसकी वजह से वो वीडियो देखने या सुनने में अच्छा नही लगता,

किसी के बहन बेटी की फ़ोटो या वीडिओज़ किसी को भेज कर समाज की छबि खराब न करें, एक बात और आज के जमाने मे स्मार्ट फ़ोन सब के पास होता है इसलिए कृपया अपने स्मार्ट फ़ोन का दिखावा न करें,

इससे अच्छा तो ये है कि आप अपने दोस्तों से मुलाकात कीजिये उनसे सामाजिक मुद्दों पर चर्चा कीजिये, क्या पता आप के विचार समाज मे व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने में कारगर साबित हो जाय,

स्त्री हर घर मे होती है बस उसके रूप अलग अलग होते हैं, माँ, बहन, बेटी, पत्नी ....

आप सब से "फिर से विनती करता है कि गलत हरकतों से दूर रहें और समाज को अच्छाइयों की ओर अग्रसर करें .....

धन्यवाद