Ashok Sanatani's Album: Wall Photos

Photo 51 of 243 in Wall Photos

पहली बार १९७४ में #जनसंघ ने डा सुब्रमण्यम स्वामी को #राज्यसभा भेजा...!
#राज्यसभा में डा स्वामी ने पहला ही सवाल इंदिरा से पूछा...कि आपकी #बहु के पास इटालियन (विदेशी) नागरिकता है, फिर आपने उन्हें जनरल इंश्योरेंस कंपनी की #एजेंसी कैसे दे दी...जबकि यह केवल #भारतीय नागरिकों को ही मिल सकती है... यह साफ तौर पर #फेरा का उल्लंघन है...?
स्वामी ने संसद के अंदर वो सारे #दस्तावेज पेश किए, जिससे साबित होता था कि #सोनिया के पास उस समय तक #इटली की नागरिकता थी...स्वामी जी के इस सवाल पर "इंदिरा गांधी" संसद के अंदर #बौखला उठी...कांग्रेसी सांसदों ने हंगामा मचा दिया... संसद को #ठप कर दिया...#इंदिरा ने इसे खुद पर #व्यक्तिगत हमला बताया... लेकिन अगले दिन इंदिरा ने #सच को स्वीकार किया और कहा कि मुझसे #गलती हो गई...डा स्वामी द्वारा इस बारे में बताए जाने पर "सोनिया गांधी" के इंश्योरेंस की एजेंसी #निरस्त कर दी गई है...उस दिन पहली बार संसद के अंदर #इंदिरा की स्वीकृति के कारण "सोनिया गांधी" बेनकाब हुई...!!!
जय सनातन जय हिंदू राष्ट्र