जलियांवाला बाग हत्याकांड के समय माइकल ओ'डायर से हत्याकांड का प्रतिशोध लेने के उद्देश्य से उधम सिंह जी लंदन गए तथा वहां एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने डायर को गोलियों से भूनकर जलियांवाला बाग हत्याकांड का प्रतिशोध लिया।
वीर #सरदार-उधमसिंह जी के बलिदान दिवस पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।