Ved Bhushan Mahajan's Album: Wall Photos

Photo 7 of 7 in Wall Photos

चलो मान लिया के दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने भाजपा को हराने की खातिर पिछली बार की ही तरह इस बार भी पॉलिटिकल स्यूसाइड किया था। और इस घात प्रतिघात की राजनीति में राजगद्दी केजरी की झोली में जा पड़ी। जबकि जनता ने तो दोनों ही बार ना केवल आपका मत प्रतिशत बरकरार रखा बल्कि उसमें इज़ाफा भी किया। गर ऐसा ना होता तो क्या दिल्ली की जनता 2019 के आम चुनावों में आपको एकमुश्त सातों की सातों लोकसभा की सीटें सौंपती?????? जनता ने आपको उन इलेक्शंस में भरपूर प्यार व समर्थन दिया था। ठीक उसी तरह महाराष्ट्र की जनता ने भी आपको पहली बार की ही तरह दोबारा भी भरपूर समर्थन प्रदान किया था, आप और आपकी ही पार्टी पिछले विधानसभा चुनावों की तरह जनता पर पूर्ण विश्वास ना कर पाई (अकेले चुनावों में ना उतरकर) तो इसमें भला उनका क्या दोष????? क्यों जो जनता तो दूसरी बार भी महाराष्ट्र में आपको पूरी सत्ता की बागडोर सौंपने को तैयार बर तैयार बैठी थी, अब आप ही डरकर पीछे हट गए वहां अकेले चुनाव लडने से। जभी ती चुनावों के फॊरन बाद वो अनाड़ी आप पर हावी हो गया।अब जो वो उद्धव आपको धोखा देकर भाग गया तो इसमें बिचारी जनता का क्या कुसूर है #प्रधान_सेवक_जी?????
और हां क्या गारंटी है के बिहार में सुतियाशासन बाबु नीतीश चुनावों के बाद आपके साथ बिल्कुल ऐसा ही नहीं करेगा????? क्योंकि उसका तो इतिहास ही ये रहा है के दुनिया ऐसा सगा नहीं, जिसे नितिस ने ठगा नहीं। 100 प्रतिशत बिहार इलेक्शंस के बाद वो भी ऐसा ही कुछ करेगा, देख लेना। अब यहां बड़ा क्वेश्चन ये है के, दिल्ली और महाराष्ट्र की बेमौत मर रही पब्लिक किस चीज़ की सजा भुगत रही है भला??????? या आप उनसे रिवेंज पॉलिटिक्स क्यों कर रहे हैं?????? अगर नहीं कर रहे तो फिर काहे नहीं केंद्र सरकार, दोनों प्रदेशों में राष्ट्रपति शासन लगाकर वहां की सारी वैधानिक शक्तियां अपने हाथों में ले लेती????? किस बात का इंतजार किया जा रहा है फिर?????? क्यों, जो दोनों प्रदेशों के ही शासक ससुरे आंख मूंदकर गाड़ी चला रहे हैं। इनकी बला से राज्य जाए भाड़ में इन्हें कुछ नहीं लेना देना। मोदी जी। इनसे ना हो पायेगा। ये दोनों अपनें अपनें राज्यों को पूरी तरह बरबाद करके है मानेंगे देख लेना। और उधर ममता बानो भी इन्हीं के नक्शे कदमों पर चल रही है, बिल्कुल किसी बेलगाम घोड़ी की तरह।।
Acute need of Presidential rule in both the states.