*9. पैसे के लिये, बच्चे छोडे (आया पालती है)*
*10. संस्कृत छोडी, हिन्दी छोडी,*
*11. श्लोक छोडे, लोरी छोडी।*
*12. बच्चों के सारे संस्कार (बचपन के) छोडे,*
*13. सुबह शाम मिलने पर राम राम छोडी,*
*14. पांव लागूं, चरण स्पर्श, पेर छुना छोडे,*
*15. घर परिवार छोडे ( अकेले सुख की चाह में संयुक्त परिवार)।*
*अब कोई रीति या परंपरा बची है? ऊपर से नीचे तक गौर करो, तुम कहां पर हिन्दू हो, भारतीय हो, सनातनी हो, ब्राह्मण हो, क्षत्रिय हो, वैश्य हो*
*कहीं पर भी उंगली रखकर बता दो कि हमारी परंपरा को मैने ऐसे जीवित रखा हैं*
जिस तरह से हम धीरे धीरे बदल रहे हैं- जल्द ही समाप्त भी हो जाएंगे।