मैं पूछती हूं यदि पप्पू की मां की नजर में सत्ता जहर है तो फिर यह पार्टी सत्ता के लालच में इस हद तक कैसे गिर गई अरे सुना तो था दो बिल्लियों की लड़ाई में बंदर रोटी खा जाता है अब देख भी लिया दो पड़ोसियों की नाली बनाने को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा मारपीट हो गई और पुलिस 2 महीने से मामले पर ध्यान नहीं दे रही थी लटका रही थी तो कांग्रेस को यहां भी सत्ता पाने राजनीति चमकाने का सुनहरा मौका नजर आ गया व मदद करने के बहाने एक परिवार के पास जा पहुंचे नेताजी और मां बेटी को अमेठी से बहला-फुसलाकर लखनऊ तक ले आए और उन्हें आत्मदाह के लिए उकसाया और गरीब मां बेटी ने इंसाफ की आस में विधानसभा के बाहर खुद को आग लगा ली वह तो किस्मत थी कि वह दोनों बच गए अरे योगी सरकार को बदनाम करने के चक्कर में इस हद तक गिर गए अब अमेठी में हार का बदला आम लोगों की जान लेकर लोगे क्या कुछ तो शर्म करो