नीरू हिंदू's Album: Wall Photos

Photo 47 of 309 in Wall Photos

खबरों का दम घुट जाता है अखबारों के इश्तेहार में
जैसे कोई शीशा बेचे अंधों के बाजार में जो हकीकत दिखाते सबकी उनको दर्पण दिखला दूं
और चंद सिक्कों के के आगे आत्मसमर्पण दिखला दूं

खबरें भी बिक जाती हैं अब टीवी की अखबारों की
कोई विश्वासता बची नहीं खबरों के समाचारों की

चौथा स्तंभ जिसको माना था अपने हिंदुस्तान का
चिन्ह्न जो होना चाहिए था आजादी के अभिमान का।

देश वतन की खातिर तो वो सरकारों से लड़ जाते थे,
प्रश्न चिन्ह बनकर जो सिंहासन के आगे अ‌ड़ जाते थे।

सब पर कीचड़ डाल रहे खुद कीचड़ में सने हुए हैं
और चंद पैसों की खातिर दरबारी गण बने हुए हैं हमको डर भी नहीं लगता अब धर्म के ठेकेदारों से
हमको तो बस डर लगता है खबरों से समाचारों से

खबरों में सच्चाई नहीं है मिर्च मसाला ज्यादा है
हिंदू मुस्लिम की जान तो इनके हाथ का प्यादा है

राजनीति के चूहे बिल्ली सब तो इन के यार हैं
झूठ फैलाना दंगे करना यह उनके हथियार हैं

झूठी सच्ची खबरों की हम रोज लगा देंते है मंडी
डाकू को साधु बतला दे और पंडित को पाखंडी

कत्ल होता है इंसानों का नाम धर्म की सकते हैं
खुद ही दंगे करवाते हैं फिर नाम राम का जपते हैं