नीरू हिंदू's Album: Wall Photos

Photo 60 of 309 in Wall Photos

आज पोस्ट नहीं दिल की बात सुनिए हमारे देश की यही सबसे बड़ी विडंबना है कि हम अपने देश में बनी चीजों का सम्मान नहीं कर सकते और यही कारण है की मेक इन इंडिया के सपने से हम बहुत पीछे हैं अब भारतीय सोशल मीडिया ऐप को ही ले लो हमें एक दूसरे की पोस्ट पर आने और कमेंट करने में भी न जाने क्या दिक्कत है शर्म महसूस होती है चाहे कितनी भी अच्छी पोस्ट क्यों ना हो 5 से 10 लोग मुश्किल से आते हैं और इसी कारण से ना सिर्फ inbook app बल्कि कई अन्य भारतीय सोशल मीडिया एप सफल नहीं हो पा रहे कुछ ऐप तो बंद भी हो गए हैं अब आप कहेंगे पोस्ट लाइक कमेंट के लिए नहीं की जाती देखते तो हैं ही लोग इच्छा होगी तो आएंगे वरना नहीं तो मैं आप लोगों को कहना चाहती हूं एक कवि का भी कविता सुनाने का मन तभी करता है जब उसकी कविता को सम्मान मिलता है तालियां मिलती हैं इससे उसका उत्साहवर्धन होता है वरना नहीं किसी भी सोशल मीडिया ऐप की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि वहां पर लोगों की पोस्ट पर कितने लोग आते हैं लाइक कमेंट शेयर करते हैं जितने ज्यादा लाइक कमेंट शेयर होते हैं उतना ही लोगों का इंटरेस्ट उस ऐप के प्रति बढ़ता है लोग उससे जुड़ना चाहते हैं अपने देश में बनी चीजों का आदर सम्मान करना सीखें महत्व देना सीखें तभी हम आत्मनिर्भर बन पाएंगे और मोदी जी का आत्मनिर्भर संपन्न भारत का सपना साकार हो पाएगा एक दूसरे की पोस्ट का सम्मान करें एकता का परिचय दें यह बिल्कुल ना सोचें जब वह मेरी पोस्ट पर नहीं आता तो हम क्यों जाएं अगर आप जाएंगे तो सामने वाले को अपने आप शर्म महसूस होगी अपनी गलती का एहसास होगा और वह भी आपके पोस्ट पर अवश्य आएगा
जय जय श्री राम
जय हिंद जय भारत