uma sharan Shrivastava Shrivastava 's Album: Wall Photos

Photo 25 of 1,208 in Wall Photos

भोपाल के मरघटीया मंदिर की हनुमान प्रतिमा की जो लगभग दो सो वर्ष पुरानी है और यहाँ के तत्कालीन दिवंगत संत श्री नागा बाबा ने सपने मै देखा की मंदिर के कुए मै आदमी के कद के बराबर की हनुमान प्रतिमा है तब भोपाल मै नवाब का शासन था, नवाब भोपाल से संत ने अपना सपना बताया तब कुए मै से आदमी के कद के हनुमान जी हाथी के पाव मै जंजीर बांध कर निकाले गए तब से आजतक यह उसी कुए के ऊपर स्थापित है,, और भक्तो का मानना है की यह मूर्ति तीन समय तीनो रूप बदलती है सुबह बाल रूप दोपहर को युवा और शाम को वृद्ध रूप का जिक्र कई भक्त कर चुके है यह मंदिर पुराने भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने के पास है,, (मनोज शर्मा कौशल की पोस्ट से साभार)