Gupta S.K.'s Album: Wall Photos

Photo 26 of 127 in Wall Photos

मोटी मोटी खुशखबरी दे दूं ,

पहली खबर _

भारत दुनिया का दूसरा कोल बहुलता वाला देश है उसके बावजूद भारत कोयले का आयात कर रहा था ,
मोदी सरकार ने उचित कदम उठाते हुए कोल उत्पादन के लिए नये प्रोजेक्ट लांच करने जा रही है इसके साथ ही भारत कोयले का आयात बंद करके निर्यातक देश की श्रेणी मे आएगा इसके साथ ही अनेक प्रोजेक्ट के चालू होते ही रोजगार के अनगिनत अवसर आने वाले हैं साथ साथ मे कोयले के उत्पादन के कारण भारत एनर्जी सेक्टर में बहुत कुछ आत्मनिर्भर होगा जिसके चलते लौह उद्योग स्टील उद्योग बाक्साइट उद्योग एवं सीमेंट उद्योग में भारी उछाल आएगा और इसमे भी रोजगार के अच्छे खाशे अवसर उत्पन्न होने वाले हैं

दूसरी खबर _

चीन से निकलने वाली कंपनियों में से 600 कंपनियां पूरी तरह भारत आने को राजी हो गयी हैं और भारत सरकार के संपर्क में है ,और अभी भारत सरकार ने तमाम राज्यों को एडवाइजरी जारी की है कि सभी सरकारेंं अपने अपने राज्य मे जमीन का प्रबंध करें और साथ ही मैन पावर को भी तैयार रखें ,

तीसरी खबर _

भारतीय सरकार ने एडवाइजरी जारी की BSNL के लिए,
BSNL ने 4G अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट से चाइना को हटाया कारण बताया कि सुरक्षा वजहों से ऐसा कर रहा है।
और चीनी एप टिकटाक सहित कुल 9 एप पर पाबंदी लगाने की बात कही है ये सुरक्षा से जुडा मामला है

तो वहीं रेलवे ने भी चाइना को झटका दिया और एक बहुत बडे प्रोजेक्ट को रोंक दिया और कारण बताया है कि चाईनीज कंपनी ने काम मे देरी की