Pankaj Kumar Gupta 's Album: Wall Photos

Photo 1 of 11 in Wall Photos

एटलस कंपनी बंद क्यो हुई...!

30 साल पहले जब देहातों मे शादीयां होती थी तो लड़की का बाप दहेज मे साइकिल देता था...!
आज कौन बाप साइकिल देता है...?
अाज हर लोंडे को दहेज मे मोटरसइकिल चाहिये.....लौंडा भले दिल्ली बम्मई मे लेबरई करता हो लेकिन दहेज मे चाहिये मोटरसाइकिल......!

मध्य प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी जब अपने विधानसभा क्षेत्र में जिस साइकिल पर घूमते है उस साइकिल की कीमत है 1 लाख..! फाइबर की एकदम हल्की.......!
ऐसी साइकिल लोग शौकिया लोग खरीदते है ....अब सोचिए सामान्य घर का लौंडा 1 लाख की साइकिल खरीदेगा उतने मे दो प्लेटिना ना खरीद ले......!
एटलस ने जब 40 लाख साइकिल बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तब बनाया था जब लोग साइकिल लेकर अपनी ससुराल,बारात करते थे, तब घर-घर साइकिल होती थी.....आज घर -घर बाइक है...!
साइकिल अब या तो दरिद्रता की निशानी माना जाता है या बीपी कंट्रोल करने की मशीन इससे ज्यादा इसकी औकात नही है..!

अखिलेश यादव ट्वीट कर रहे है की -"69 साल पुरानी एटलस कंपनी बंद हो गई हजारों लोग बेरोजगार हो गये और ये सब मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण हुआ......!

जो लोग एटलस कंपनी के बंद होेने के पीछे मोदीसरकार को दोष दे रहे है अपने घर मे सर्वे करे की अंतिम बार वो साइकिल से अपने रिश्तेदारी मे कब गये थे..!

जनता ने साइकिल को उसी तरह नकार दिया है जैसे सपा को यूपी से नकारा गया है......,जनता की नजर मे साइकिल की वैल्यू एक सवारी से ज्यादा नही है........!

जनता आजाद है वो साइकिल खरीदे या मोटरसाइकिल....इसमे सरकार का कोई दखल नही है,घटती डिमांड के कारण एटलस बंद हुई है.....

बनिया बांधकर बाजार नही लगाये जाते....