Sushil Chaudhary's Album: Wall Photos

Photo 10 of 1,342 in Wall Photos

कीर्ती स्तम्भ चित्तौड़गढ़

दुनिया में इससे खूबसूरत शायद ही कोई और स्तम्भ हो।

राणा कुम्भा ने यहीं पर महमूद खिलजी को हराया था . . .

कौन थे राणा कुम्भा ?

राणा कुम्भा को कुम्भकरण और केहूँ के नाम से भी जाना जाता है उनका जन्म चित्तौढ़ के राजा मोकल के घर में हुआ था चूँकि इनके पिता एक प्रतापी राजा थे इस लिहाज से वीरता उन्हे विरासत में ही मिल गयी थी आगे 1431ईसवी में उनके पिता की मृत्यु हो गयी इसके बाद मेवाड़ की गद्दी पर बैठे और सबसे पहले दुश्मन देवड़ा चौहानों को हराकर आबू पर कब्जा जमाया। इसके बाद वे मालवा की तरफ आगे बढ़े और सुल्तान महमूद खिलजी को बुरी तरह हराया अपनी इस जीत को यादगार बनाने के लिये चित्तौढ़ में एक कीर्ती स्तम्भ का निर्माण कराया।