Sushil Chaudhary's Album: Wall Photos

Photo 159 of 1,342 in Wall Photos

बाबर के चमचो ! यदि तुमको स्वर्ग देखना है तो इसके लिए आपको मरने की आवश्यकता नहीं है। बस तुम हमारे मंदिरों को ही देख लो उसी में तुम्हे स्वर्ग नज़र आ जायेगा।

मीनाक्षी सुन्दरेश्वरर मन्दिर / मीनाक्षी मन्दिर, भारत के तमिल नाडु राज्य के मदुरई नगर, में स्थित भगवन शिव का एक ऐतिहासिक मन्दिर है।
यहाँ भगवान शिव एवं माता देवी पार्वती (मीनाक्षी या मछली के आकार की आंख वाली देवी के रूप में) दोनो को समर्पित है। यह ध्यान योग्य बात है कि मछली पांड्य राजाओं का राजचिह्न था। यह मन्दिर तमिल भाषा के गृहस्थान 2500 वर्ष पुराने मदुरई नगर, की जीवनरेखा है।

मीनाक्षी सुंदरेश्वरर मंदिर जिसे मलिक काफूर ने 1310 ईसवी में नष्ट कर दिया और 17वीं शताब्दी में हिन्दू राजाओं ने मिलकर इसका वैभव पुनः लौटाया !

(मीनाक्षी सुंदरेश्वरर मंदिर,तमिलनाडु)