Sushil Chaudhary's Album: Wall Photos

Photo 288 of 1,342 in Wall Photos

#आत्महत्या #गौंमाता, #आयुर्वेद एवम #विज्ञान

वैज्ञानिक हैं तो विज्ञान की बात करेंगे।
सुना है कि आज एक खास आदमी ने सुसाइड कर लिया।
जब तक आप इस खास सुसाइड का विश्लेषण करें हम आपको एक वैज्ञानिक सत्य बताते हैं। सुनो।

चार जीन खोजे गए हैं। इनका नाम है - SP110, AGBL2, SUCLA2, and APH1B

तुम लोग नाम के चक्कर में न पड़ो। वो हम वैज्ञानिको पर छोड़ दो।

तुम लोग बस यह जानो कि ये चारों जीन जब डिफेक्टेड हो जातें हैं तो इंसान सुसाइड कर लेता है। यह विज्ञान सिद्ध सत्य है।

इनके अलावा 18 जीन और है जिनमे गडबड होने पर इंसान आत्महत्या करता ही करता है।

जीन में क्या गड़बड़, क्यूँ गड़बड़, कैसी गड़बड़ यह सब भी आप हम वैज्ञानिको पर छोड़ दो।

आपको जो जानना है वो यह है कि इन 18 आत्महत्या से सम्बंधित जीनों में से 15 inflammation अर्थात (हिंदी में पता नही, इसको आप आंतरिक शोथ, रेडनेस, सूजन जैसा कुछ कह सकते हैं) से सम्बंधित हैं। मतलब यह कि जब शरीर में अंदर ही अंदर inflammation हो जाते हैं तो ये सुसाइड के जीन एक्टिवेट हो जाते हैं।

सीधी सी बात है कि शरीर का आंतरिक inflammation सुसाइड को प्रेरित करता है।

और जैसा कि आपको विदित है, हल्दी दूध inflammation के लिए अमृत समान है। आंतरिक शोथ, सूजन, रेडनेस इत्यादि को तुरंत हील करता है।

मतलब साफ है, हल्दी दूध सुसाइडल मेंटेलिटी का अद्भुत इलाज है।

अगर यें वाले हीरो जी गलती से ही सही, हल्दी दूध पी रहे होते तो आत्महत्या न करते।

इनकी छोड़ो। पूरे विश्व में हर 40 सेकंड में एक व्यक्ति आत्महत्या करता है। 10 लांख लोग हर साल आत्महत्या कर लेते हैं। इन 10 लांख में से 30% अर्थात 3 लांख भारत और चीन में प्रतिवर्ष आत्महत्या कर लेते हैं।

इन 10 लांख लोगो को रोज हल्दी दूध दिया जाए तो इनको असमय मृत्यु से बचाया जा सकता है। और हाँ, #आयुर्नीर के एन्टी सुसाइडल प्रभाव पर बात तब करेंगे जब आयुर्नीर लांच हो जाएगा। आधुनिक एवम पौराणिक विज्ञान को जोड़ने वाले आयुर्नीर को मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट के NIRD ने कलयुग का अमृत जल माना है। इस पर चर्चा फिर कभी।

यह है भारतीय आयुर्वेद का विज्ञान कनेक्शन। बाकी सब माया है। और माया हम जैसे आयुर्वेद के सेवको के पास नही मैक्स वालों के पास जाती है भाई। मुझे आश्चर्य नही होगा अगर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कोई मायापति एन्टी सुसाइडल पीले पीले गौं मिल्क का 50 ml का पैक लांच कर दे जिसको आप 200 रूप्यये का खरीदकर अपने कोटा में कोचिंग करने गए डिप्रेस्ड होनहार को पिलाना चाहें।

इति।।

लेख - Dr. Sunil Kumar Verma (Scientiest)
D.Phil. in medical oncology, University of Oxford