Sushil Chaudhary's Album: Wall Photos

Photo 333 of 1,342 in Wall Photos

भृंगराज...

बालों को उगाने के लिए इससे बेहतर कोई दूसरी औसधि नही है ,अनेक लोगो ने इसका प्रयोग कर लाभ लिया है, और इसका प्रमाण मैंने स्वयम अनेक लोगो।पर देखा है

यह आमतौर पर नालियों के किनारे, खेतों में या जहाँ पानी हो वहाँ मिल जाता है, बारिश के मौसम में सबसे अधिक मिलता है।

उपयोग करने का तरीका:-

-लगाने का तरीका सबसे सरल है, जब तक मौसम के अनुसार उपलब्ध हो, रोज ताजा पीसकर बालो की जड़ो में मालिश करें लगाये परिणाम 15-20 दिन में ही आना शुरू हो जाते है

-खेतो से तोड़कर, लाये, चटनी बनाकर ,मिट्टी के बर्तन में तेल डालें, उसमे इसकी चटनी डालकर खौलाएं, और ठंडा कर छानकर भरकर रख ले, इंसमे 50 ग्राम सूखा आवला भी डाले, रोज रात में भी प्रयोग कर सकते है,

इलाज से बेहतर बचाव है
स्वदेशी बने प्रकृति से जुड़े