Sushil Chaudhary's Album: Wall Photos

Photo 420 of 1,342 in Wall Photos

#हिन्दु_बाग to #मुस्लिम_बाग

भारत के अंग बलूचिस्तान प्रान्त ( जेहादियों द्वारा कब्जित Pakistan ) में एक शहर का नाम है , मुस्लिम बाग । कभी इस शहर का नाम 'हिन्दू बाग' हुआ करता था , बाद वहां के पूर्व मंत्री मौलवी सालेह मुहम्मद मर्दानजई ने उसका नाम बदलकर 'मुस्लिम बाग' कर दिया था ।

हिन्दुओ के प्रति पाकिस्तानी मुस्लिमो में नफरत इस कदर समाई हुई है कि रामबाग का नाम भी बदलकर आराम बाग कर दिया गया है ।

लाहौर के 'सन्त नगर' का नाम 'सुन्नत नगर' , कृष्णनगर का नाम 'इस्लामपुर' कर दिया गया ।
सिंधी समाज के पहले कोंग्रेसी और कराची के पूर्व मेयर हरिचन्द्र राय सेठ के नाम पर रखी गई सड़क का नाम हुसैन भाई बन्दूकवाला कर दिया गया है ।

इतना ही नही 'रामचन्द्र टेम्पल रोड' का नाम बदलकर 'बाबर रोड' कर दिया गया है ।

वही देश की राजधानी दिल्ली के सबसे सुंदर मार्गों पर तुगलक, लोदी, बाबर आदि अनगिनत इस्लामी आक्रमणकारियों के नाम सजे हुए हैं। जबकि विक्रमादित्य, समुद्रगुप्त, कृष्णदेवराय, राणा सांगा, हेमचंद्र, हरिहर, बुक्का, रानी पद्मिनी, गोकुला, चंद्र बरदाई, आल्हा-ऊदल, जैसे अनूठे ऐतिहासिक सम्राटों, राजाओं, योद्धाओं के नाम गायब हैं।