Sushil Chaudhary's Album: Wall Photos

Photo 1,157 of 1,342 in Wall Photos

आर्यो की दो शाखाएं कही जाती है, जिसमे एक का नाम है, सूर्यमंडल उर्फ सूर्यवंश , ओर दूसरा है चन्द्रमण्डल उर्फ चन्द्रवंश ।। सूर्यवंश मनु महाराज से चला था, आज मनु महाराज के सीधे वंसज आमेर के कच्छवाह है, आज तक आमेर राजपरिवार का गौत्र मानव ही है, जो मनु महाराज के नाम पर ही है, मनु महाराज उर्फ सूर्य की गद्दी वर्तमान में आमेर राजपरिवार जयपुर है ।। चन्द्रवंश इला से चला था, इला की मुख्यगद्दी करौली है, ययाति के पुत्रो में उन्होंने राजा यदु को बनाया था, यदु के वंश में ही भगवान श्रीकृष्ण हुए, ओर करौली राजवंश ही भगवान श्रीकृष्ण की गद्दी का वारिश है ।। करौली राजवंश एक तरह से मात्र श्रीकृष्ण ही नही, बल्कि इला की गद्दी का भी वारिश है ।