Ajay Pandey 's Album: Wall Photos

Photo 1 of 31 in Wall Photos

साल 1991 में अफ्रीका के देश सोमालिया में गृहयुद्ध छिड़ गया।

आतंकी गुट सरकार पर हावी पड़ने लगे....

भुखमरी, गरीबी, और तबाही में जीने वाले एक देश को मज़हबी कानून शरिया पहले चाहिए थे....

1994 आते आते सरकार ने अपना नियंत्रण खो दिया और ऐसे में मोगादिशू का एक टीचर अपने आठ बच्चों के साथ देश छोड़ भाग निकला .....

नाम था नूर ओमर मोहम्मद...

नूर बेहद उच्च शिक्षित परिवार से था जिसके सभी भाई बंधु उच्च पदों पर थे......

नूर भाग कर केन्या पहुंच गया और फिर 1995 में अमेरिका.....

अमेरिका ने इन्हें सब कुछ दिया।

नूर को शरण के साथ ही..... नौकरी, बच्चों को अच्छी शिक्षा, बेहतरीन सुविधाएं.... नतीजा.... नूर के बच्चों ने भी अवसरों का खूब लाभ उठाया....

इन्ही बच्चों में सबसे छोटी थी नूर की बेटी "इल्हान अब्दुलाही ओमर..."!

"इल्हान" ने अमेरिका की तमाम सुविधाएं भोग उच्च शिक्षा पायी, अमेरिकी संस्थानों में उच्च पद पाए।

फिर राजनीति में उतर पहले एक राज्य की हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की सदस्य बनी और फिर 2018 में US हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के लिए चुनी गई.. बोले तो वहां की सांसद...

गोरों के बाहुल्य वाले इलाके से उसे 48.5% वोट मिला था.....
(दिल्ली में भी ताहिर हुसैन और अमानतुल्लाह को ऐसे ही वोट मिला था....)

जानते है इस सोमालिया से अमेरिका पहुंची नंगी भूखी इल्हान अब्दुलाही ओमर को अब क्या चाहिए?.....

उसे अमेरिका में अपने सोमालियाई लोगों का बेरोकटोक आवागमन चाहिए, उसे हिजाब चाहिए, उसे वहाबी कानून वाली जिंदगी चाहिए.... उसे शरीयत चाहिए...