Dinesh Choubey's Album: Wall Photos

Photo 283 of 1,070 in Wall Photos

जयपुर: राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) को कांग्रेस से निकाला जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस सचिन पायलट को नहीं मनाएगी. उनके समर्थक विधायकों पर कार्रवाई की जा सकती है. साथ ही कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है. नए प्रदेश अध्यक्ष में रघुवीर मीणा का नाम सामने आ रहा है जो कि गहलोत के करीबी हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आज सुबह साढ़े 10 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है.
असली झगड़ा अध्यक्ष पद को लेकर
सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में असली झगड़ा अध्यक्ष पद को लेकर है. माना जा रहा है कि अशोक गहलोत सचिन पालयट को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाना चाहते हैं ताकि पार्टी की कमान किसी चहेते को दे सकें. डिप्टी सीएम सचिन पायलट और सीएम गहलोत के बीच लगातार खटपट जारी है.
सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीब 30 मिनट तक मुलाकात चली. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर सचिन पायलट से हमदर्दी जताई और अशोक गहलोत पर निशाना साधा. सिंधिया ने लिखा कि मेरे पुराने सहयोगी सचिन पायलट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दरकिनार कर सता रहे हैं. कांग्रेस में प्रतिभा और क्षमता पर भरोसा कम है.