प्रमोद गुप्ता's Album: Wall Photos

Photo 65 of 231 in Wall Photos

#मंहगे_गोले

चलिये आपको एक बढ़िया सी खबर बताता हूँ........

अब क्या है न्यूज़ चैनल वालों को ऐसी खबरें दिखती नहीं तो वो दिखाते भी नहीं.... ये ड्यूटी हम निभा देते हैं....
पिछले साल भारत ने एक विश्व रिकॉर्ड बनाया..
दुनियाँ की सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली 155MM होवित्जर गन भारतीय सेना की है...
उससे बड़ी बात ये बोफ़ोर्स या M777 नहीं विशुद्ध रूप से भारतीय है........

जी हां जब DRDO द्वारा बनाई अपनी देसी तोप Advanced Towed Artillery Gun System (ATAGS) को टेस्ट करने को सेना उड़ीसा के बालासोर लेकर गयी इसने दुनियाँ की सारी 155MM तोपों को पीछे छोड़ 48.75KM दूर तक गोले दाग दिए.....
अभी अपनी सेना इसे परख रही है और अगली साल से ये पूरी उम्मीद है के LOC पर अपना जलवा दिखाए.......

155MM होवित्जर की बात हो और Haubits FH77/B की बात न कि जाए ये संभव नहीं.... ये बोफ़ोर्स का ही शुद्ध नाम है वही जिसे आज से 35 साल पहले खरीदा गया था और कारगिल जंग में इसने जलवा भी दिखाया लेकिन इसे ज्यादातर लोग जानते है एंटोनिया माइनो के यार और पति द्वारा इसकी खरीद में खाई दलाली के चलते.........

50 साल पुरानी तकनीक वाली ये तोप 2016 तक भारतीय तोपखाने की सबसे अत्याधुनिक तोप थी.... और उसके भी गोला बारूद की सेना के पास कमी थी....

फिर भारतीय सेना की ये कमजोरी दूर करने की प्रक्रिया सुरु हुई सबसे पहले बोफोर्स से कहीं आधुनिक और स्वदेशी धनुष सेना को मिली और आज सीमा पर तैनात है .
2014 में मोदी के आने तक ये तोप सिर्फ एक डिज़ाइन भर था और सिर्फ दो साल में सेना के हाथ में दे दी गयी....

उसके बाद सेना को मिली M777 अमेरिकन तोपखाने की शान और अब हो रहा है भारत में इसका निर्माण सेना इसका इस्तेमाल वर्तमान में कर रही है.... हल्के वजन के चलते इसे हेलीकॉप्टर से अग्रिम मोर्चे पर त्वरित तैयार और तैनात किया जा सकता है....!

दक्षिण कोरिया की तेज तर्रार और दुश्मन को घर में घुस के उड़ाने वाली K9 वज्र अब भारत की हो चुकी है और अपनी स्वदेसी L&T इसे यहीं बना रही है और तय समय से पहले इसकी डिलेवरी सेना को दे रही है..... भारत में इसे चमत्कार ही मानिये....
और अब ये #विश्व_रिकॉर्ड_धारी_ATAGS...

ये कहानी है सिर्फ एक केटेगरी के एक हथियार की जो पिछले छह साल में सेना को मिले....
पहले काहे ऐसा नहीं हुआ????
इसके लिए कांग्रेस से कहीं अधिक आप खुद उत्तरदायी हैं!

सुनने में भारत की ये 155MM होवित्जर की दास्तान बड़ी बढ़िया लग रही होगी....
तो भिया ये M777, K9, धनुष ये सब मंत्र पढ़कर हवन कुंड से न निकलती इनके लिए पैसा खर्च करना होता है.........
एक धनुष 15 करोड़, एक M777 50 करोड़,
एक K9 30 करोड़ मैं आती है....
और ये पैसे न तुम हगते हो न एंटोनिया के घाघरे में से टपकते है...... टैक्स के तौर पर जुटाई रकम होती है ये सरकार द्वारा....

पिछवाड़ा तुम्हारा चटक लेता है 2 रुपए मंहगे हुए पेट्रोल से और सलामी चाहिए 155MM की तोप से.......

बारात में आये हो का बे...!

दद्दा Ajai Singh की पोस्ट........