प्रमोद गुप्ता's Album: Wall Photos

Photo 77 of 231 in Wall Photos

बड़ी खबर:

रक्षा मंत्रालय ने 59 मौजूदा मिग-29 के अपग्रेडेशन समेत 12 एसयू-30 एमकेआई और 21 मिग-29 सहित रूस से 33 नए लड़ाकू विमान खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इन परियोजनाओं की कुल लागत 18,148 करोड़ रुपये होगी।

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना और नौसेना के लिए 248 "अस्त्र" बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर टू एयर मिसाइलों की खरीद को भी मंजूरी दे दी है.

डीआरडीओ द्वारा एक नई 1,000 किलोमीटर की स्ट्राइक रेंज वाली लैंड अटैक क्रूज मिसाइल के डिजाइन और डेवलपमेंट को भी मंजूरी दे दी गई है।

रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने 38,900 रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी, जिसमें से 31,130 करोड़ रुपये का अधिग्रहण भारतीय उद्योग से होगा. जिन रक्षा खरीद को मंजूरी दी गई है उनमें पिनाका रॉकेट लांचर के लिए गोला बारूद, बीएमपी कॉम्बैट व्हीकल अपग्रेड्स और सेना के लिए सॉफ्टवेयर परिभाषित रेडियो शामिल है।

#TrustNaMo #ModiMatters #DAC