Manish Mishra's Album: Wall Photos

Photo 14 of 16 in Wall Photos

*"वास्तविक शिक्षा"*

जब टी.एन.शेषन मुख्य चुनाव आयुक्त थे, तब एक बार वे उत्तर प्रदेश की यात्रा पर गए। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। रास्ते में एक बाग के पास वे लोग रुके। बाग के पेड़ पर बया पक्षियों के घोसले थे। उनकी पत्नी ने कहा दो घोसले मंगवा दीजिए मैं इन्हें घर की सज्जा के लिए ले चलूंगी। उन्होंने साथ चल रहे पुलिस वालों से घोसला लाने के लिए कहा। पुलिस वाले वहीं पास में गाय चरा रहे एक बालक से पेड़ पर चढ़कर घोसला लाने के बदले दस रुपये देने की बात कही, लेकिन वह लड़का घोसला तोड़ कर लाने के लिए तैयार नहीं हुआ। टी.एन. शेषन उसे दस की जगह पचास रुपए देने की बात कही फिर भी वह लड़का तैयार नहीं हुआ। *उस लडके शेषन से कहा, साहब जी ! उस घोसले में चिड़िया के बच्चे हैं शाम को जब वह भोजन लेकर आएगी तब अपने बच्चों को न देख कर बहुत दुखी होगी और मुझे उसका घर उजाडने का पाप लगेगा इसलिए आप चाहे जितना पैसा दें लेकिन मैं वो घोसला नहीं तोड़ सकता..!!*

इस घटना के बाद टी.एन. शेषन को आजीवन यह ग्लानि रही कि जो एक चरवाहा बालक सोच सका और उसके अन्दर जैसी संवेदनशीलता थी, इतने पढ़े-लिखे और आईएएस होने के बाद भी वे वह बात क्यों नहीं सोच सके...! उनके अन्दर वह संवेदना क्यों नहीं उत्पन्न हुई..?
*उन्होंने कहा उस छोटे से ग्रामीण बालक के सामने मेरा पद और मेरा आईएएस होना शून्य हो गया। मैं उसके सामने एक सरसों के बीज के समान हो गया। शिक्षा, पद और सामाजिक स्थिति मानवता के मापदण्ड नहीं हैं।*

प्रकृति को जानना, समझना, महसूस करना ही सच्चा ज्ञान व आनंद है।बहुत डिग्री, दौलत और सूचनाओं के संग्रह से कुछ नहीं प्राप्त होता। *जीवन तभी आनंददायक होता है जब ज्ञान,संवेदना और बुद्धिमत्ता हो।*