आशा झा's Album: Wall Photos

Photo 440 of 511 in Wall Photos

कारगिल विजय दिवस, हम भारतीयों के लिए एक शौर्य का दिवस है, कारगिल में 60 दिनों तक चले ‘ऑपरेशन विजय’ युद्ध में भारत ने 26 जुलाई 1999 को विजय प्राप्त की थी, उस जीत के उपलक्ष्य तथा युद्ध में शाहिद हुए जवानों के सम्मान हेतु इसे हर वर्ष मनाया जाता है। पूरे दो महीनों से ज्यादा चले इस युद्ध में भारतीय थलसेना व वायुसेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पार करके अपनी मातृभूमि में घुसे आक्रमणकारियों को मार भगाया था। स्वतंत्रता का अपना ही मूल्य होता है, जो वीरों के रक्त से चुकाया जाता है। इस युद्ध में हमारे लगभग 527 से अधिक वीर योद्धा शहीद व 1300 से ज्यादा घायल हो गए, इन शहीदों ने भारतीय सेना की शौर्य व बलिदान की सर्वोच्च परम्परा का निर्वाह किया। मातृभूमि पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर बलिदानी भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, मगर इनकी यादें हमारे दिलों में हमेशा-हमेशा के लिए बसी रहेंगी।

‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा'।

कारगिल युद्ध मे शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों को सत-सत नमन-जय हिंद।