भारत -चीन बॉडर LAC पर वीर जवानों की शहादत को पूरा देश सलाम और नमन करता है, जवानों की शहादत का बदला भारतीय सेना चीन को करारा जवाब देकर लेगी, देशवासियों को अपने सेना पर बहुत गर्व है। भारत सरकार को चीन के सभी सामानों पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाना चाहिए, हमारे सभी देशवासियों को भी चाईनीज सामानों का विरोध करना चाहिए, इससे चीन आर्थिक रूप से कमजोर होगा। जय हिन्द वन्देमातरम।