आध्यात्म और चमत्कार के धनी नीम करौली बाबा की कर्मस्थली विश्वप्रसिद्ध कैंची धाम के प्रतिष्ठा दिवस (15 जून) की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। नीम करौली बाबा ने आध्यात्म के जरिए हजारों लोगों के जीवन में चमत्कारों से बदलाव लाया। बाबा नीम करौली का उपकार आज भी मानवता के लिए एक मिसाल है। ऐसे संतों को कोटि-कोटि वंदन।