ताइवान ने कहा - लद्दाख में भारत ने चीन को धुल चटा दी, भारत Taiwan News ने आज कुछ इस निराले ढंग में भारत और चीन के बीच जारी तनाव को दर्शाया है। ताइवान के इस सबसे पुराने अंग्रेज़ी समाचार पत्र ने आपनी वेबसाइट पर फोटो ऑफ द डे में भगवान श्रीराम को ड्रेगन संहार करते हुए दिखाया है।
-शस्त्रधारी भगवान श्रीराम को इस तरह दिखाकर ताईवान ने न केवल चीन को चिढ़ाया है अपितु उन भारतीयों को भी तमाचा मारा है जो भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करते हैं और उन्हें भी जो भगवान श्रीराम को बिना शस्त्र का दिखाते हैं। राम ने ड्रैगन को ध्वस्त कर दिया
भारत की सेना और चीन की सेना का कोई मुकाबला ही नहीं है, भारत की सेना जहाँ एक देश की सेना है वहीँ चीन की सेना एक पार्टी की सेना है, भारत की सेना के पास युद्ध का अनुभव है, जबकि चीन की सेना के पास कोई अनुभव नहीं