प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार, दीवाली और छठ पूजा तक, नवम्बर के आख़िर तक किया जाएगा। 80 करोड़ लोगों को भोजन की ये योजना नवम्बर तक लागू रहेगी - पीएम मोदी।
प्रत्येक परिवार को हर महीने पांच किलो गेहूं या चावल औऱ एक किलो चना दिया जाएगा। इसमें 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। पिछले महीने का खर्च भी जोड़ दें तो करीब 1.5 लाख करोड़ हो जाता हैः पीएम मोदी।