गुजरात में पेट्रोल 77 और यूपी में 79 लेकिन राजस्थान में 87! वाह गहलोत जी वाह! राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल में पेट्रोल पर वैट 12% व डीज़ल पर 10% की रिकॉर्ड बढ़ोतरी की! जिससे राजस्थान में क़ीमतें बाक़ी राज्यों से बहुत ज़्यादा हैं! कांग्रेस शासित राज्यों ने लॉकडाउन के दौरान तेल की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी की लेकिन राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों को वैट घटाने का नहीं कहेंगे, उनको तो मोदी पर जो आरोप लगाना है!