Rajan Tandan's Album: Wall Photos

Photo 43 of 51 in Wall Photos

नरेंद्र मोदी ने दूर की कौड़ी खेली है, जिसे विपक्ष तो क्या चीन भी नहीं समझ सका

ये बात हर कोई जानता है कि नरेंद्र मोदी ऐसे व्यक्ति हैं जो कोई काम बिना सोचे समझे नहीं करते लेकिन बहुत से लोग उससे गच्चा खा जाते हैं

25 दिसंबर, 2015 को प्रधान मंत्री मोदी रूस और अफ़ग़ानिस्तान की यात्रा से वापस आते हुए नवाज़ शरीफ से रास्ते में बात कर उसे मिलने लाहौर उतर गए और ऐसा होगा, नवाज़ ने सपने में भी नहीं सोचा था

उसके बाद पाकिस्तान प्रायोजित पठानकोट हमले के बावजूद मोदी ने पाकिस्तान की टीम को जांच में शामिल होने के लिए बुला लिया

मोदी के उठाये गए इन दोनों क़दमों ने पूरी दुनियां को विश्वाश दिला दिया कि भारत अपनी तरफ से पाकिस्तान से शांति बनाने के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहा है जबकि पाकिस्तान ने उरी का हमला और पठानकोट कराया था जबकि हमारे विपक्ष ने मोदी का बहुत मजाक उड़ाया था इन दोनों क़दमों के लिए -

और जब पाकिस्तान ने पुलवामा में खुनी खेल खेला तो मोदी को विश्व को विश्वाश दिलाने के लिए कोई मेहनत नहीं करनी पड़ी कि सारे कलेश की जड़ पाकिस्तान है ये बात नरेंद्र मोदी ने खुद रजत शर्मा को नेहरू स्टेडियम ने प्रोग्राम में कही थी

जिस पाकिस्तान के साथ विश्व के अनेक देश हुआ करते थे वो सब भारत के साथ खड़े हो गए जिसके फलस्वरूप मोदी ने बालाकोट आसानी से कर लिया और पाकिस्तान दर्द के मारे चीख भी नहीं सका

अब चीन के शी जिनपिंग के साथ दोस्ती के लिए विपक्ष बहुत खिल्ली उड़ा रहा है कि मोदी जी उसे झूला झुलाते रहे और उसने धोखा दे दिया उन्हें नहीं पता मोदी ने शी जिनपिंग को झूला झुलाते झुलाते पूरी चीनी बॉर्डर पर सामरिक तौर से मुख्य मुख्य सड़कें बनवा दी जिनकी वजह से आज चीन सबसे ज्यादा परेशान है और गलवान घाटी में आकर उलझ गया

जितना व्यापार का लाभ चीन को दिया, वो मोदी जी उसे ढील दे रहे थे कि लगाम तो हमारे हाथ में ही है बस मौके की प्रतीक्षा थी चीन द्वारा विश्व को कोरोना निर्यात करने के बाद ये मौका भी हाथ लग गया --मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान चला कर चीन को ठोकर
मारने में देर नहीं लगाईं

मोदी केवल यहीं पर रुकने वाला नहीं है, उसने भारत की शक्ति का परिचय भी शी जिनपिंग को दे दिया और जता दिया कि टकराने की कोशिश मत करना, ये 1962 नहीं है 2020 है

इसके साथ ही चीन को व्यापारिक तौर पर विश्व के प्रमुख देशों से भी अलग थलग करने की मुहिम तेज करने में भारत पीछे नहीं रहेगा चीन को असली चोट मारने के लिए उसका जितने देश व्यापारिक बहिष्कार करेंगे, उतना ही घाव गहरा उसे लगेगा

मोदी, चीन और शी जिनपिंग को ऐसी जगह मारेगा
जहां पानी नहीं मिलेगा उसने पाकिस्तान को दुनियां में अकेला कर दिया था और चीन उसी राह पर चल पड़ा है

जितना चीन का बहिष्कार जरूरी है और जो शुरू
हो चूका है, वो बहिष्कार हमारी कांग्रेस और वामियों
का भी होना चाहिए मीडिया चैनल्स को इनके लोगों
बुलाना बंद कर देना चाहिए फिर किसके सामने भौंकेंगे