Harish Parashar's Album: Wall Photos

Photo 1 of 2,611 in Wall Photos

#भारत को जानो भारत को मानो

#कुम्भलगढ़_किला_राजस्थान

इतिहास की किताबों से हमारा इतिहास तो मिटा दोगे लेकिन इन दीवारों पर लिखे महाराणा की वीरता के इतिहास को तुम सदियों तक नहीं मिटा पाओगे "।

कुंभलगढ़ किला की दिवार चीन की दिवार के बाद दुनिया की दुसरी सबसे लंबी दिवार है। और इसकी चौड़ाई तथा मजबूती चाईनीज दीवार से अधिक है। फिर भी भारत के बहुसंख्यक लोग ही इस बात से अनजान है।

यह वह पवित्र किला है जहाँ हमारे राष्ट्रगौरव महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था।