Harish Parashar's Album: Wall Photos

Photo 171 of 2,752 in Wall Photos

2 जुलाई को प्रयागराज में ब्राह्मण परिवार के सभी लोगों के विभत्स हत्याकांड का हुआ खुलासा। हत्यारे गिरफ्तार। हत्या करने वाले
1-सारिक पुत्र रफीक
2-शाहरुख पुत्र अली
3-डाबर पुत्र अशरफ
4-वारिश खान पुत्र जफर
5-फरमान पुत्र आलमदीन हैं।
सभी निवासी थाना पटवारी, जिला रामपुर के रहने वाले हैं और "छेमार गिरोह" के सदस्य हैं जो पिछले डेढ़ महीने से भीख मांगने के बहाने इलाके की रेकी कर रहे थे और मौका लगते ही इन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया । ।इन क्रूर अपराधियों के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार और लूटी गई नकदी आदि बरामद कर ली गई है।
साभार