deepakmandal5707's Album: Wall Photos

Photo 2 of 11 in Wall Photos

पहलू मे हॉकी स्टिक और सर पर भारतीय ध्वज। शायद इस तस्वीर के साथ मुझे कुछ और कहने की ज़रूरत नही।

लेकिन मै फिर भी कुछ कहना चाहती हूं इस महान आत्मा के सम्मान मे। कुछ कहना चाहती हूं हमारा सोया हुआ स्वाभिमान जगाने के लिए। हम विदेशी और bollywood मानसिकता के इतने ग़ुलाम हो चुके हैं कि अपने सच्चे भारतीय नायकों को भूलना तो छोड़िए जानते भी नही हैं।

यह जो सदा के लिए सो गये हैं वो भारत के महान हॉकी खिलाड़ी श्री बलबीर सिंह सीनियर हैं। जिन्होंने भारत को तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक जिताये। One of the greatest Hockey Players of all times. इनको मॉडर्न ज़माने का 'ध्यानचंद' भी कहा जाता था।

इनका 1952 हेलसिंकी ओलंपिक फ़ाइनल में नीदरलैंड के ख़िलाफ़ 5 गोल का रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ सका है