Anoop Gupta's Album: Wall Photos

Photo 1,044 of 21,544 in Wall Photos

** #परिवर्तन
.
.......2014 में 30 साल बाद...पूर्ण बहुमत की सरकार बनी...2020 में 30 साल बाद एक आंदोलन का अंत होगा...जिसने इस देश की दशा और दिशा...दोनों बदल दी...#राममंदिर_आंदोलन....
.
...2014 से पहले...देश मे बनी हर सरकार में...कहीं ना कहीं...किसी ना किसी रूप में...कांग्रेस का दखल था...भले ही वो #अटलजी की सरकार ही क्यों ना हो...उसमे भी फारूख अब्दुल्ला...ममता बनर्जी...शरद पवार जैसे कांग्रेसी भरे पड़े थे...2014 से पहले कांग्रेस हर सरकार में शामिल थी...देश की हर संस्था पर इसका पूरा अधिकार था..
.
....आमतौर पर...रिटायरमेंट की उम्र 65 साल होती है...और 2014 में कांग्रेस का 67वां साल था...(वो 2012 में भी 65 की उम्र में ही रिटायर हो जाती..मगर चुनाव ही 2014 में होने थे....)...
.
...अब 1990 पर आते हैं...पूरे देश मे मंदिर आंदोलन की धूम थी...हिंदुत्व की एक लहर पैदा हुई थी...उस दौर में और उस दशक में...पैदा हुए हर बच्चे पर कहीं ना कहीं इस आंदोलन का भरपूर असर था...उस दौर में पैदा हुआ बच्चा...आज अपनी जवानी के चरम पर है...आज इस दुनिया की सबसे बडी नौजवान आबादी है...वो नौजवान आबादी...जिसने अपने बचपन से जवानी तक का सफर...देश को लुटते हुए...बर्बाद होते देखते हुए तय किया...उसने जो देखा था...उसे बदलने का...प्रण लिया...और पहला मौका मिलते ही...उसने अपना प्रण 2014 में पूरा कर दिखाया......उसने कांग्रेस को रिटायर कर दिया....
.
...अगर 1990 से जोड़ें...तो आज की तारीख में उस दौर में पैदा हुआ बच्चा...25 से 30 साल का होगा...मतलब उसे कम से कम 35-40 साल और काम करना है...और उसने अपना भविष्य चुन लिया है 2014 में...और ये युवा...ना सिर्फ देश का भविष्य तय करेगा...बल्कि हिंदुत्व का प्रसार भी करेगा...
.
...30 साल पहले जो आंदोलन शुरू हुआ था...वो परिवर्तन के लिए ही था...किसी ने उसी दिन से कमर कस लिया...कोई रिटायरमेंट की उम्र की दहलीज पर आके इस हकीकत को समझ पाया...और ऐन वक्त पर इस परिवर्तन को अपने पक्ष में मोड़ने की नाकाम कोशिश की...#बाबारामदेव के आंदोलन को 2 जोकरों के जरिए इसे अपनी तरफ खींचने की असफल कोशिश करी गई...1947 में जिस तरह गुरु-चेले की जोड़ी के जरिए देश को बेवकूफ बनाया गया...उसे दोहराने की कोशिश की गई...कौन जानता था #अन्नाहजारे को...!!..कौन जानता था #केजरीवाल को...!!..इन 2 जोकरों ने बाबा रामदेव के आंदोलन को हाईजैक कर लिया...मगर जिस परिवर्तन की तैयारी 30 साल पहले शुरू हो गई थी...उसका कोई मुकाबला हो ही नहीं सकता था...
.
....भारत का भविष्य बेहद शानदार है...राममंदिर आंदोलन से पैदा हुई पीढ़ी ने कांग्रेस को रिटायर कर दिया...और आने वाली पीढ़ी...जो #श्रीराम की छत्रछाया में आएगी...वो इस देश को आगे ले के जाएगी...ये जो नींव रखी जाएगी 5 अगस्त को...ये सिर्फ एक मंदिर की नींव नहीं होगी...ये भारत के #भविष्य_की_नींव होगी...#रामराज्य की नींव होगी...
.
...कांग्रेस अब रिटायर हो चुकी है...भाजपा अपनी जवानी पर है...कम से कम 30 साल भाजपा सत्ता से बाहर नहीं जाने वाली...और उसके बाद जो पीढ़ी आएगी...
.
...वो हमें तैयार करनी है....अब परिवर्तन को अपने हक में मोड़ना...आपके हाथ मे है...
.
....#जय_श्रीराम...#नमोनमः...**