Anoop Gupta's Album: Wall Photos

Photo 1,162 of 21,544 in Wall Photos

इन्डियन एयरफ़ोर्स में रफाल के ग्रुप कैप्टन और इन्डियन नेवी के वॉरशिप के बीच हुयी बातचीत का महत्व ....

मिलिट्री राजनय में एक के शब्द और एक एक आचरण का अपना राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व होता है ...................

ध्यान दीजिये .............. फ्रांस से चल कर अबू धाबी होते हुए आज दोपहर में जब रफाल फाईटर प्लेन को सुदूर आसमान में सुखोई 30 MKI ने रिसीव कर उन्हें एस्कार्ट किया तो वायु सेना ने उन दोनों एयरक्राफ्ट समूह के बीच हुए इंटरेक्शन की कोई आडियो क्लिप रिलीज नही की ................

बल्कि जैसे ही रफाल की फ्लीट ने अरब सागर के ऊपर भारतीय वायु छेत्र में प्रवेश किया तो सबसे पहले रफाल के पायलट ने अरब सागर में तैनात इन्डियन नेवी के वॉर शिप आईएनएस कोलकाता से रेडियो संपर्क किया ... इस बातचीत के अपने महत्वपूर्ण मायने है ..............मिलिट्री विषयो में रूचि रखने वाले मित्रो से निवेदन है कि वह इस अत्यंत महत्वपूर्ण विषय में अपनी अमूल्य राय चर्चा के जरिये यहाँ रक्खे ..................रफाल और आईएनएस कोलकाता के बीच बातचीत कुछ इस प्रकार रही ...........

राफेल के ग्रुप कैप्टन और INS कोलकाता की रोचक बात
जैसे ही राफेल ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया, INS कोलकाता ने उनका स्वागत किया।

INS Kolkata: Arrow leader, welcome to the Indian Ocean.

Rafale leader: Many thanks. Most reassuring to have an Indian warship guarding the seas

INS Kolkata: May you touch the sky with glory. Happy landing.

Rafale leader: Wish you fair winds. Happy hunting. Over&out