भारतीय संजय's Album: Wall Photos

Photo 1 of 2 in Wall Photos

दिल्ली के #सरोज_सूपर_मल्टी_स्पेशियलटी_अस्पताल का एक सर्कुलर देखिए....

"हमारा अस्पताल #कोविड_19 के मरीजो के इलाज के लिए उपलब्ध है। #दिल्ली_सरकार के 24 मई, 2020 के निर्देशानुसार कोविड मरीजो से वसूली जाने वाली रकम इस प्रकार होगी....

1, 40,000 प्रतिदिन का पैकेज उनके लिए जो रूम दूसरे
मरीजो के साथ शेयर करेंगे, मतलब के डाँर्मटरी।
2, 50,000 प्रतिदिन का पैकेज उनके लिए जो अकेला
रूम लेंगे।
3, 75,000 प्रतिदिन का चार्ज उन मरीजो के लिये जो
ICU में इलाज करवाना चाहेंगे।
4, और 1,00,000 प्रतिदिन का पैकेज उनके लिये जो
वेंटिलेटर लेना चाहेंगे।

अस्पताल में ऐडमिशन उन्हीं मरीजों को मिलेगा जो डाँर्मटरी के लिये 4 लाख, सिंगल रूम के लिए 5 लाख और ICU के लिए 8 लाख रूपये एडवांस में जमा कर सकेंगे।

अस्पताल का मिनिमम बिल 3 लाख का होगा, भले ही मरीज एक घंटे ही एडमिट रहे।

कोरोना के अलावा और किसी बीमारी का इलाज करना पड़े तो उसका चार्ज अस्पताल के रेगुलर रेट से डबल रेट से वसूला जाएगा।

उपरोक्त सभी चार्ज दिल्ली सरकार के आदेश संख्या F.23/(413)/Gen/Circular/NHC/DGHS/HQ/5366 dated 24.05.2020 के अन्तर्गत कोविड मरीजो से वसूले जाएंगे!"