परिवार में विवाह कार्यक्रम होगा तो सिर्फ़ 50 लोगों का समारोह भी अनुमति लेकर करना पड़ेगा ऐसा आदेश देने वाले मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के 110 विधायकों की बाड़ाबंदी कर नियमों का मखौल उड़ा रहे है।CMO Rajasthanhan क्या नियम सिर्फ़ आम आदमी के लिए ही है.?
6500 रूपये प्रतिदिन का खर्चा विधायकों पर खर्च करने के लिए पैसा है लेकिन जो आपको सत्ता मे लेकर आये उन किसानों के बिजली बिल माफ करने के पैसे नहीं है आपके पास