नेपाल में जानकी मन्दिर का निर्माण बुंदेलखंड(टीकमगढ़) की महारानी वृषभानु कुमारी ने कराया था।महारानी की मन्नत पूरी होने पर मंदिर का निर्माण 1895 ईस्वी में प्रारंभ हुआ और 1911 ईस्वी में बनकर तैयार हुआ।यह मंदिर भारतीय वास्तुकला और स्थापत्यशैली का अनूठा उदाहरण है।