इस फोटो में एक विशालकाय सर्प एक गिरगिट को कमजोर समझकर निगलने की कोशिश करने लगा। ये उसकी अपनी सोच और कूवत थी...। लेकिन अगर गिरगिट भी सोच लेता कि सामने कितना ताकतवर जानवर है...सरेंडर कर दो। तो शायद मैं ये पोस्ट नहीं करता।
लेकिन हुआ कुछ उल्टा। उस विशालकाय जहरीले सर्प को काटते-काटते, चिर-फाड़ के निकल गया गिरगिट...ये उसकी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और हौसला था...।