Praveen Prasad's Album: Wall Photos

Photo 192 of 309 in Wall Photos

सीताफल
सीताफल के पौधे को बड़ा करना बहुत ही आसान है,यह कम पानी और कम सुरक्षा में पैदा हो जाने वाला पौधा है...... सीताफल के पौधे को गाय भेंस बकरी भी नही खाती....इसकी कई नई किस्मे उपलब्ध होने लगी है जिससे अधिक उत्पादन लिया जा सकता हैं...।
सीताफल औषधीय गुणों का भण्डार है...।।।
सीताफल में मैग्नेशियम और पोटेशियम की भरपूर मात्रा गंठिया और ह्रदय रोगों से तो विटामिन b6 हार्टडिजीज से बचाता है...
विटामिन c और a आँख सम्बन्धी रोगों से बचाते है... वही पाचन तंत्र को मजबूत करते है।
जिन्हें उल्टीयाँ आने की शिकायत है इसका सेवन उनके लिये बड़ा लाभकारी होता है...
सीताफल के सेवन से गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा नही होती और शिशु के लिये पर्याप्त दूध उपलब्ध होता है...।

सीताफल के फलो के अतिरिक्त बीजों के भी अनेक फायदे हैं...... कैंसर और डायबिटीज रोगों के लिए बिलासपुर विश्वविद्यालय में मध्यप्रदेश के माण्डव ,छत्तीसगढ़ ,आंध्र प्रदेश, ओड़िशा, महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों के सीताफल और पौधों का काफी समय से शोध चल रहा है......शोध के दौरान ही सीताफल के बीज के चमत्कारिक गुणों का पता चला है।

आओ इस बारिश में सीताफल का पौधा लगाए और प्रकृति का कर्ज चुकाए ।।

सीताफल से जुड़ी कोई जानकारी हो तो अवश्य साझा करें...।