Praveen Prasad's Album: Wall Photos

Photo 200 of 309 in Wall Photos

#मीठा_नींबू (citrus limettioides tanaka)
=================
निम्बू को कौन नही जानता,हर घर मे इसका उपयोग किया जाता हैं, वहीं इसके गुणों से सभी परिचित भी है, पर निम्बू कितने प्रकार का होता हैं यह कम ही लोग जानते है...।।
मीठे नींबू को #शरबती_नींबू,मीठा लिम्बु, गजनिम्मा आदि नामों से जाना जाता है ....मीठा नींबू के पेड़ मध्य तथा उत्तरी भारत में देखे जा सकते हैं ,इसका पेड़ छोटा तथा कागजी नींबू जैसा होता है पत्ते संतरे के पत्ते जितने बड़े,किंतु हल्के रंग के तथा तेल ग्रंथियां अधिक स्पष्ट रहती है .....।
पुष्प बड़े तथा श्वेत होते हैं इसका फल गोल 7.5 से 12.5 सेंटीमीटर व्यास में होता है,रंग हल्का पीला होता है ...इसका छिलका पतला एवं चिकना व स्वादहीन रहता है... मीठा नींबू बरसात के अंत में फलता है जब अन्य नींबू बहुत कम मिलते हैं इसके छिलके में जंबेरी नींबू जैसी गंध का तेल होता है...इसको लोग बड़े स्वाद से खाते हैं ...।
एक ओर जहां इसका स्वाद बेमिसाल हैं वही इसके अनेक औषधीय गुण भी हैं...इसके फल का उपयोग कामला तथा ज्वर में लाभकारी है... इसका उपयोग वात पित्त गले के रोग,विष तथा वमन को दूर करने वाला होता है...।

मीठे #निम्बू से जुड़ी कोई जानकारी हो तो अवश्य साझा करें..।