कमल कौशिश स्वदेशी's Album: Wall Photos

Photo 31 of 55 in Wall Photos

नीम के पेड़ को सावन में लगायें व सभी को लाभ पहुंचायें
नीम खाने के लाभ : सेहत और खूबसूरती के लिए रामबाण है नीम, जानें नीम के सेवन का सही तरीका
नीम के लाभ अनगिनत होते हैं। वैसे तो नीम के पत्ते खाने में बेहद कड़वे होते हैं, लेकिन ये हमें कई गंभीर बीमारियों से बचाने के साथ आपकी खबूसूरती को निखारने में रामबाण का काम करती है। नीम के लाभ की बात करें, तो नीम के पत्तों का सेवन करने और नीम के पत्तों का लेप बनाकर लगाने से अलग अलग लाभ मिलता है। नीम के पत्ते चेहरे, त्वचा का रंग साफ करने और जलने या घाव को ठीक करने में बेहद कारगर माने जाते हैं। इसलिए आज हम आपको नीम के लाभ बता रहे हैं।

नीम खाने के लाभ: सेहत और खूबसूरती के लिए रामबाण है नीम, जानें नीम के सेवन का सही तरीका
नीम के लाभ अनगिनत होते हैं। वैसे तो नीम के पत्ते खाने में बेहद कड़वे होते हैं, लेकिन ये हमें कई गंभीर बीमारियों से बचाने के साथ आपकी खबूसूरती को निखारने में रामबाण का काम करती है। नीम के लाभ की बात करें, तो नीम के पत्तों का सेवन करने और नीम के पत्तों का लेप बनाकर लगाने से अलग अलग लाभ मिलता है। नीम के पत्ते चेहरे, त्वचा का रंग साफ करने और जलने या घाव को ठीक करने में बेहद कारगर माने जाते हैं।


1. नीम की ताजा पत्तियों या नीम के जूस का नियमित रूप से सेवन करने से खून साफ होता है। जिससे त्वचा में निखार आता है।

2. नीम की दातून करने से दांत दर्द में आराम मिलता है साथ ही दांतों की चमक बढ़ती है।

3. नीम के पत्तों को उबालकर तेल में मिलाकर लगाने से बाल मजबूत बनते हैं, साथ ही बालों में चमक आती है।

4. नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से मुंहासे और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है।

5. नीम की पत्तियों को पीसकर जलने या घाव पर लगाने से दर्द और घाव जल्दी भर जाता है।