Sanjay Khira's Album: Wall Photos

Photo 3 of 99 in Wall Photos

नजर उतारने के उपाय
1. बच्चे ने दूध पीना या खाना छोड़ दिया हो, तो रोटी या दूध को बच्चे पर से 'आठ' बार उतार के कुत्ते या गाय को खिला दें.
2. नमक, राई के दाने, पीली सरसों, मिर्च, पुरानी झाडू का एक टुकड़ा लेकर 'नजर' लगे व्यक्ति पर से 'आठ' बार उतार कर अग्नि में जला दें. 'नजर' लगी होगी, तो मिर्चों की धांस नहीँ आयेगी.
3. जिस व्यक्ति पर शंका हो, उसे बुलाकर 'नजर' लगे व्यक्ति पर उससे हाथ फिरवाने से लाभ होता है.
4. पश्चिमी देशों में नजर लगने की आशंका के चलते 'टच वुड' कहकर लकड़ी के फर्नीचर को छू लेता है. ऐसी मान्यता है कि उसे नजर नहीं लगेगी.
5 गिरजाघर से पवित्र -. जल लाकर पिलाने का भी चलन है.
6. इस्लाम धर्म के अनुसार 'नजर' वाले पर से 'अण्डा' या 'जानवर की कलेजी' उतार के 'बीच चौराहे' पर रख दें. दरगाह या कब्र से फूल और अगर - बत्ती की राख लाकर 'नजर' वाले के सिरहाने रख दें या खिला दें.
7. एक लोटे में पानी लेकर उसमें नमक, खड़ी लाल मिर्च डालकर आठ बार उतारे. फिर थाली में दो आकृतियाँ - एक काजल से, दूसरी कुमकुम से बनाए. लोटे का पानी थाली में डाल दें. एक लम्बी काली या लाल रङ्ग की बिन्दी लेकर उसे तेल में भिगोकर 'नजर' वाले पर उतार कर उसका एक कोना चिमटे या सँडसी से पकड़ कर नीचे से जला दें. उसे थाली के बीचो - बीच ऊपर रखें. गरम - गरम काला तेल पानी वाली थाली में गिरेगा. यदि नजर लगी होगी तो, छन - छन आवाज आएगी, अन्यथा नहीं.
8. एक नींबू लेकर आठ बार उतार कर काट कर फेंक दें.
9. चाकू से जमीन पे एक आकृति बनाए. फिर चाकू से 'नजर' वाले व्यक्ति पर से एक - एक कर आठ बार उतारता जाए और आठों बार जमीन पर बनी आकृति को काटता जाए.
10 गो -. मूत्र पानी में मिलाकर थोड़ा - थोड़ा पिलाए और उसके आस - पास पानी में मिलाकर छिड़क दें. यदि स्नान करना हो तो थोड़ा स्नान के पानी में भी डाल दें.
11. थोड़ी सी राई, नमक, आटा या चोकर और 3, 5 या 7 लाल सूखी मिर्च लेकर, जिसे 'नजर' लगी हो, उसके सिर पर सात बार घुमाकर आग में जलाये ।