Sitaram Jakhar's Album: Wall Photos

Photo 2 of 6 in Wall Photos

✒#मानव_सेवा_की_मिसाल_बना जाखड़ परिवार
भूखे को रोटी खिला, प्यासे को दो पानी lउनके आशीर्वाद से,कभी न हो तुझे हानि ll गरीब सेवा संस्थान के माध्यम से चरितार्थ किया महेन्द्र जाखड पुत्र श्री भवरलाल जी जाखड गाव तेजरासर
वर्तमान रामपुरा बीकानेर के निवासी है
एक मानसिक व आर्थिक स्तर पर पीड़ित परिवार की शादी करके
➡ जो मानवीय दर्द की घटना कितासर श्री डूंगरगढ़ बीकानेर से थी। जहा आज दिनांक 13 जून को इंदिरा की शादी थी इंदिरा के पिता स्वः तेजाराम जी बावरी गाव डुगरास का 2 वर्ष पहले इस दुनिया को छोड़ कर चले गए वह इंदिरा की मां की मानसिक स्थिति पिछले 20 वर्षों से खराब होने के कारण आज के दिन भी बैङियो में बंधकर जीवन जी
रही है । इस स्थिति में इंदिरा की शादी करना इंदिरा की नानी मधी देवी बावरी कितासर पर बोझ बन गया था इस समस्या को ध्यान मे रखते हुये गरीब सेवा संस्थान ने इन्दरा कि शादी करवाने का फेसला किया एव शादी का पुरा खर्च गरीब सेवा संस्थान के मेम्बर महेन्द्र जाखड ने उठाया
। क्योंकि इस परिवार के पास खाने का भी पेसा नही है ओर गरीब सेवा संस्थान ने परीवार को गोद ले रखा है क्यु कि मधी देवी के परिवार मे कोई कमाने वाला नही है इन कि माता जी मानसिक सुधबुध खो चूकी थी। इस दोरान गरीब सेवा संस्थान ने इन्दरा के जीवन को संवारने का बीडा़ उठाया है। ओर महेंद्र जाखड़ ने अपनी बहन की शादी में फिजूल खर्चे को रोककर इंदिरा की शादी का संपूर्ण खर्च देने का निर्णय लिया जहा अपनी नेक कमाई से सहयोग करके इंदिरा को अपना प्यार व स्नेह देकर इनके दुख को कम करने मे भागीदार बने। जिसका परिणाम आज इस कितासर श्री डूंगरगढ़ की धरा पर हम सबने एक मानव कल्याणकारी कार्य में देखा है।