Ravi tomar's Album: Wall Photos

Photo 2 of 3 in Wall Photos

विश्व में गूँजे हमारी भारती
जन जन उतारे आरती
धन्य देश महान धन्य हिंदुस्थान

इस धरा की गोद में संसार को संस्कॄति मिली है ।
हर शिखर की धवलता इस देश की जिंदादिली है ।
सिंधु की हर लहर चरण पखारती नदियाँ सदा सिंगारती ॥

चल दिया मानो सिकंदर इस धरा पर टेक घुटने।
शत्रु की क्या जब लगेगा इस वतन का शौर्य जगने ।
कुपित हो जब मातृ-भूमि निहारती रण चण्डिका हुंकारती

विश्व का हर देश जब भी दिग्भ्रमित हो लड़खड़ाया ।
लक्ष्य की पहचान करने इस धरा के पास आया ।
भूमि यह हर दलित को पुचकारती हर पतित को उद्धारती