Rameshwari Kulshreshtha's Album: Wall Photos

Photo 5 of 242 in Wall Photos

लॉकडाउन से अनलॉक तक- नरेंद्र मोदी हर कदम पर फेल हुए-

मोदी का लॉकडाउन- जो देश में दुनिया के सबसे सख़्त शटडाउंस में से एक था, फिर भी, हमारा देश कोरोनावायरस के मामले जो अब 3 लाख के पार हो गए हैं.

कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में भारत, अब अमेरिका, ब्राज़ील और रूस के बाद, चौथा सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया है. प्रधानमंत्रा नरेंद्र मेदी के समर्थक हमेशा तर्क दे सकते हैं कि जब दुनिया की दो महा शक्तियां- जिनके पास यक़ीनन सबसे अच्छा मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्टर और रिसर्च है- वैश्विक महामारी के प्रकोप से नहीं बच पाए, तो मोदी से भी ज़्यादा उम्मीद नहीं की जानी चाहिए.

लेकिन, मोदी का लॉकडाउन- जो देश में वायरस के फैलाव को रोकने के लिए, केंद्र का एक प्रमुख हथियार था- दुनिया के सबसे सख़्त शटडाउंस में से एक था, जिसमें 100 प्रतिशत कड़ाई बरती गई, जो सबसे ऊंची थी. और फिर भी, हमारा देश कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों का दबाव झेल रहा है, जो अब 3 लाख के पार हो गए हैं. ज़ाहिर है कि जल्दबाज़ी में लॉकडाउन घोषित करने के बाद से, मोदी सरकार ने बहुत सारी ग़लतियां की हैं |
.
.
.
.
.
.
(उत्तराखंड से बिहार जाते प्रवासी, प्रतीकात्मक तस्वीर)