Amit Kumar Singh's Album: Wall Photos

Photo 5 of 9 in Wall Photos

चाइना ने भारत चीन के बीच गलवान वैली में हुई झड़प के विषय में शुरुआत से पूरी कहानी बताते हुए एक प्रोपोगंडा स्टेटमेंट जारी किया है!

चूंकि है तो ये चीन का प्रोपोगंडा ही लेकिन इसने कांग्रेस, दरबारी पत्रकारों, दरबारी मीडिया और टुकड़े टुकड़े गैंग के सभी प्रोपोगंडा की हवा निकाल दी है, जो कुछ दिनों से ये गैंग जनता के मन में मोदी सरकार के प्रति अविश्वास पैदा करने के मकसद से फैला रही है! जैसे:

चीन भारतीय सीमा में घुसा
चीन ने भारत भूमि कब्जा की
ब्ला ब्ला ब्ला

चीन का यह प्रोपोगंडा स्टेटमेंट पढ़कर आपको भारतीय सेना और मोदी सरकार पर गर्व होगा!

चीन के प्रोपोगंडा स्टेटमेंट के अनुसार:

भारत चीनी सीमा में घुसा
भारत ने चीनी सीमा में घुसकर बैरिकेट्स लगाए
भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को रेला
इसके अलावा भारत सीमा पर सड़क, पुल और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं का निर्माण कर रहा है जिसपर चीन को आपत्ति है

चीन के प्रोपोगंडा स्टेटमेंट के मुताबिक जो काम कांग्रेस सरकारों के समय में चीन भारत के साथ करता था, मोदी सरकार में वो काम भारत ने इस बार चीन के साथ कर दिया है।

अब पीएम मोदी का स्टेटमेंट भी ध्यान से पढ़िए:

"न वहां कोई हमारी सीमा में घुस आया है, न ही कोई घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है।

लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आँख उठाकर देखा था, उन्हें वो सबक सिखाकर गए है।

आज हमारे पास ये Capability है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आँख उठाकर भी नहीं देख सकता।

बीते 5 वर्षों में देश ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए, बॉर्डर एरिया में इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट को प्राथमिकता दी है।

नए बने हुए इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से खासकर LAC में अब हमारी पेट्रोलिंग की Capacity भी बढ़ गई है।

पेट्रोलिंग बढ़ने की वजह से अब सतर्कता बढ़ी है और LAC पर हो रही गतिविधियों के बारे में भी समय पर पता चल रहा है।

जिन क्षेत्रों पर पहले बहुत नजर नहीं रहती थी, अब वहां भी हमारे जवान, अच्छी तरह से monitor कर पा रहे हैं, respond भी कर पा रहे हैं।

अब तक जिनको कोई पूछता नहीं था, कोई रोकता-टोकता नहीं था, अब हमारे जवान डगर-डगर पर उन्हें रोकते हैं, उन्हें टोकते हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जो भी ज़रूरी कार्य हैं, जो भी जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण है, उसे इसी तरह तेज गति से आगे भी किया जाता रहेगा।

मैं आप सभी को, सभी राजनीतिक दलों को फिर से ये आश्वस्त करता हूं कि हमारी सेनाएं, सीमाओं की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं।

हमने उन्हें यथोचित कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी हुई है।"

बेटा चीनीयों गलत पंगा लिए हो इस बार.. ये मोदी है, छोड़ेगा नहीं!

#TrustNaMo #JaiHindKiSena